Tuesday, 10 June 2014

अच्छा होना भी बुरा है!!!

अच्छाई को अच्छे लोगों से ही ख़तरा है. अच्छे लोगों की सबसे बड़ी कमज़ोरी है कि वो अच्छे लोगों पर भी शक़ करते हैं. क्योंकि बुरे लोगों पर तो उन्हें यक़ीन होता है कि वो कोई अच्छा काम नहीं करेंगे. लेकिन किसी अच्छे इंसान को देखकर उन्हें लगता है कि ये कैसे अच्छा हो सकता है? क्योंकि अच्छाई का पूरा ठेका तो हमारे पास है. इसी तरह चलता रहा तो एक दिन सिर्फ़ अच्छे लोग ही बचेंगे दुनिया में. अच्छाई ख़त्म हो जायेगी.

No comments:

Post a Comment